लखनऊ में मजार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट‚ लोगों ने धावा बोलकर संचालक काले बाबा को पकड़ा ।
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में हुसैनाबाद स्थित जामा मजार सेक्स रेक्ट चल रहा था. पुलिस ने मजार संचालक काले बाबा को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. काले बाबा पर आरोप है कि वो इलाज के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करवाता था.इस बात का खुलासा तब हुआ जब आस-पास के रहने वाले लोगों ने एक महिला और पुरुष को मजार के अंदर बने कमरे से आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़कर लिया और काले बाबा की करतूत को उजागर किया. इसके बाद लोगों ने बाबा की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. जांच में खुलासा हुआ है कि काले बाबा मजार से सटे कमरे में सेक्स रैकेट चला रहा था ।आरोपी काले बाबा ने पुलिस की पूछताछ में काले बाबा ने बताया है कि वह महिलाओं का इलाज करता था. आरोपी बाबा सफ़ेद दाग या बच्चे न होने की समस्या का इलाज करते थे. इसी की आड़ में वह महिलाओं से धंधा भी करवाता था. मजार के अंदर इस गंदे काम को होता देखकर आस-पास के लोगों में रोष भी देखने को मिला ।।