मेरठ में शमशान के अंदर बोरे में 15 टुकड़ों में मिली महिला की अभी नहीं हुई शिनाख्त ।
एक तरफ प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद मिशन शक्ति का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। इसका असर कही नहीं दिखाई दे रहा है। मेरठ के समर गार्डन के पास सुहैल गार्डन में किसी ने एक महिला की हत्या की उसके 15 टुकडे कर डाले । महिला की पहचान छिपाने के लिये हत्यारोपी सिर को अपने साथ ले गये। शव के टुकडे चार बोरो मे भर कर फेंक गया। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
श्यामनगर 60 फुटा रोड निवासी श्याम नाम का युवक मंगलवार की सुबह थाने पहुंचा। श्याम ने बताया कि वह मूल रूप से बलिया का निवासी है। श्याम ने बताया कि उसकी पत्नी सपना पिछले दो दिन से लापता है। इसी के साथ परतापुर निवासी राजू नाम के ट्रक ड्राइवर पर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने जब श्याम को साथ ले जाकर बरामद हुए लाश के टुकड़ों की शिनाख्त कराई तो श्याम ने उसे अपनी बीवी की लाश मानने से इनकार कर दिया। श्याम का कहना है कि उसकी बीवी के हाथ पर कुछ गुदा हुआ था, जो लाश के हाथ पर नहीं है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया फिलहाल पुलिस श्याम से पूछताछ में जुटी है। उन्होंने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया। उधर, घटना के बाद से राजू नाम का ट्रक ड्राइवर भी घर से फरार है। एसएसपी ने कहा कि महिला के टुकड़ों में मिले शव की पहचान कराने के लिए टीम लगा दी गई। पहचान होने के बाद हत्यारोपितों तक पुलिस पहुंच जाएगी। प्रथम जांच में महिला की रंजिशन हत्या का मामला सामने आ रहा है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है आपको बता दें कि लिसाड़ीगेट थाने के सुहैल गार्डन और परतापुर थाने के बजोट गांव के बीच में श्मशान के अंदर बोरा पड़ा था, जिसके अंदर से आसपास के लोगों को बदबू आ रही थी। तभी लोगों ने बोरे में अंदर शव होने की आशंका जाहिर की। उसके बाद यूपी.112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे को खोला, जिसके अंदर से महिला का टुकड़ों में शव मिला। उसके बाद लिसाड़ीगेट और परतापुर थाने को सूचना दी गई। परतापुर थाने से एएसपी कृष्ण विश्नोई और लिसाड़ीगेट से इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल मौके पर पहुंचे। बोरे से शव को निकालकर देखा गया कि हाथ और पैर एवं शरीर के अन्य भागों के कई कई टुकड़े किए हुए थे। पहचान छिपाने के लिए महिला की गर्दन को आरोपित काट कर अपने साथ ले गए। एएसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि घटना स्थल लिसाड़ीगेट का है। ऐसे में लिसाड़ीगेट पुलिस कार्रवाई कर रही है, जिस तरह से शव बोरे के अंदर से मिला है। उससे साफ है कि महिला की किसी से गहरी रंजिश थी। अपना गुस्सा उतारने के लिए महिला के शव के टुकड़े कर दिए गए। महिला के शरीर पर कपड़े भी नहीं मिले है। शव इस तरह कटा हुआ था कि महिला की उम्र तस्दीक करना भी मुश्किल हो रहा है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर पड़ताल कराई गयी ।।