गेल पर लगा जुर्माना, 99 पर आउट होने के बाद पिच से ही फेंक दिया था बैट ।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान 99 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. वह महज एक रन से शतक से चूक गए. टी20 करियर का 23वां शतक नहीं बना पाने के बाद निराशा में उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया. इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. आईपीएल ने उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में तूफानी पारी के दौरान सातवां छक्का लगाकर टी20 में 1000वां छक्का तो पूरा किया, लेकिन वह शतक से चूक गए. इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया था.उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए महज एक रन की जरूरत थी. लेकिन KXIP के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने अपने यॉर्कर पर गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. गेल ने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए ।।