निकिता के हत्यारों को फांसी दो..बजरंग दल व विहिप ने जुलूस निकाला ।
निकिता हत्याकांड ने हरियाणा सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। लवजेहाद के लिये निकिता का अपहरण कर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन घटना को जिस दुसास्हिक अंदाज में अंजाम दिया गया उससे एकबारगी यह साबित हो गया कि ऐसे बदमाशों पर पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। निकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग करते हुए आंदोलन अब पडोसी राज्यों में भी फैल रहा है। आज उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आंदोलन की कमान विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल ने संभालते हुए जिला जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इस दौरान सभी ने मांग की कि हत्यारों को ऐसी सजा दी जाये कि कोई दूसरा ऐसी हरकत करने की जुरत न कर सके।
बता दें कि हाल ही में 26 अक्तूबर को फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहने वाली बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर की तौसीफ ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थी। मामला चूंकि दो संप्रदाय से जुड़ा था और संपूर्ण घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी लिहाजा पुलिस ने आनन फानन में ही तौसीफ व इस कांड में उसके साथ रहे रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रिमांड के दौरान रेहान ने कई चौकाने वाली जानकारी पुलिस को दी। उसने कहा कि उसने दोस्ती के चक्कर मे अपनी जिंदगी खराब कर ली। वह नहीं जानता था कि तौसीफ निकिता को गोली मार देगा। रेहान को उम्मीद थी कि तौसीफ निकिता को जबरन कार में बैठाएगा, मगर जब तौसीफ ने वहां तमंचा निकाल लिया तो वह घबरा गया।
आज मेरठ में इस हत्याकांड व आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग करते हुए जुलूस निकाला ।।