दिल्ली में बढ़ते कोरोना पर एक्शन में केंद्र, अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक ।
BREAKING Firstbyte update देश-विदेश

दिल्ली में बढ़ते कोरोना पर एक्शन में केंद्र, अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक ।

Nov 15, 2020
Spread the love

कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल होंगे । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में जहां कोरोना के नए केस में गिरावट देखी जा रही है, वहीं दिल्ली में कोरोना के हर दिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिवाली की शाम को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना से संक्रमण के 7340 नए मामले सामने आए थे. हर दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के साथ ही केंद्र भी सक्रिय हो गया है. कोरोना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक 15 नवंबर की शाम 5 होनी है. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह खुद करेंगे.जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ ही देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल होंगे. बैठक में दिल्ली के कई अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. गृह मंत्री शाह की अध्यक्षता में होने जा रही यह बैठक गृह मंत्रालय में ही होगी. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नए मामलों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए बढ़ रहे कोरोना ने दिल्ली सरकार को चिंता में डाल दिया है । बता दें कि दिवाली की शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में 7340 नए मामले सामने आए थे. तब पिछले 24 घंटे में 96 संक्रमितों की मौत हुई थी. हालांकि, उसी अवधि के दौरान 7117 संक्रमित ठीक भी हुए थे. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 44456 पहुंच चुकी है. यह राजधानी में एक्टिव केस के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *