दिल्लीः चोरों ने उड़ाई फॉर्च्यूनर कार, फिर सोशल मीडिया पर बना ठगी का शिकार ।।
BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

दिल्लीः चोरों ने उड़ाई फॉर्च्यूनर कार, फिर सोशल मीडिया पर बना ठगी का शिकार ।।

Dec 7, 2020
Spread the love

दिल्ली में कार चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शातिर चोरों ने महज 5 मिनट में हाईटेक फॉर्च्यूनर कार को चोरी किया और फरार हो गए. वो कार दिल्ली की सड़कों पर कई थाना क्षेत्रों से होते हुई निकली लेकिन शातिर चोर आराम से फरार हो गए. कार मालिक लगातार थाने में चोरी की शिकायत लेकर चक्कर लगाता रहा, मगर दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परेशान कार मालिक ने कार तलाश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, लेकिन वहां भी गाड़ी वापस दिलाने के नाम पर कार मालिक को ठग लिया गया.कार बनाने वाली कंपनियां गाड़ी की सिक्योरिटी को लेकर लाख दावे कर लें लेकिन आज के दौर में चोर इतने शातिर हैं कि चंद मिनटों में कंपनी की सारी सिक्योरिटी को हैक कर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला है घिटोरनी इलाके के रहने वाले आकाश का. आकाश रियल स्टेट का बिजनेस करते हैं. घटना 25 नवंबर की रात लगभग 2:30 बजे की है. आई-20 कार में सवार होकर 3 चोर वहां आए और चंद मिनटों में ही आकाश की फॉर्च्यूनर कार को अनलॉक किया और उसे स्टार्ट कर फरार हो गए. कार मालिक ने इस घटना की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई. लेकिन दिन बीतते गए और पुलिस के तरफ से कोई मदद नहीं मिली. कार के मालिक ने खुद अपने स्तर पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें से एक कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि आई-20 कार और चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार बड़ी रफ्तार के साथ घिटोरनी से छतरपुर, मेहरौली, गुड़गांव रोड़, मैदान गढ़ी जैसे इलाकों से गुजरती जा रही थी. हैरानी की बात यह थी कि इस पूरे इलाके में कहीं पर भी पुलिस बैरिकेडिंग नहीं थी. जिस कारण शातिर चोर फॉर्च्यूनर कार को ले जाने में सफल हो गए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *