पटना: चुनाव के बाद संगठन की मजबूती में जुटी HAM, जल्द होगा नए अध्यक्ष का चुनाव ।।
बिहार विधानसभा चुनाव से फारिग होकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अब संगठन को मजबूत करने में और इसका विस्तार करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाएगी इसके बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा । रिपोर्ट के मुताबिक HAM ने 13 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. इसके बाद 18 दिसंबर को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब बिहार में पार्टी का विस्तार किया जाएगा । बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें पार्टी को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. अब पार्टी अपने संगठन का विस्तार करना चाह रही है । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कार्यकर्ताओं को अब नई जवाबदेही सौंपने की तैयारी में हैं. इस बात को ध्यान में रखकर पार्टी ने आगामी 13 दिसंबर को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है जिसमें देशभर के पार्टी नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन भी करेंगे जिसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम भी बना लिया है. हम प्रवक्ता ने बताया कि 15 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन किया जाएगा. नामांकन के उपरांत 18 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा ।।