बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती, ममता बनर्जी ने की स्वस्थ होने की कामना ।।
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांस संबंधी जटिलताओं के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनके ऑक्सीजन लेवल की निगरानी कर रहे हैं.सूत्रों ने कहा कि भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बुधवार दोपहर कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने अस्पताल के ‘फ्लू क्लिनिक’ में सीपीआई (एम) नेता को देखा. निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि हम उनका इलाज कर रहे हैं. हमारे फ्लू क्लिनिक में आवश्यक परीक्षण किए जा रहे हैं.जिसके बाद हम यह तय करेंगे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है या नहीं. भट्टाचार्य, जो 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे. काफी समय से सांस लेने की समस्या और बुढ़ापे की अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.बता दें कि इससे पहले भी वह अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. पिछले साल भी उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में ब्लड प्रेशर कम होने के कारण भर्ती कराया गया था. बता दें कि बुद्धदेव भट्टाचार्य 2018 में बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से सीपीएम के पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति और राज्य सचिवालय से हट गए थे ।।