मेरठ में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ।।
मेरठ में हर्ष फायरिंग के मामले में रोकथाम करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है । आये दिन हर्ष फायरिंग के मामलो के वीडियो सामने आ रहे हैं । लिसाड़ीगेट थाना इलाके में डीजे की धुन पर नवयुवकों की तमंचे पर डिस्को करते हुए फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया, वीडियो में कुछ नौजवान जश्न के दौरान डीजे फ्लोर पर तमंचा लेकर डांस कर रहा है। इस दौरान युवको ने हर्ष फायरिंग भी की और सेल्फी भी ली । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग पर लगाम नहीं लगा पा रही है। मेरठ में आए दिन इस प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं। ताजा मामले में पुलिस आरोपियो की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के प्रह्लादनगर का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।।