केंद्र सरकार ने किया फैसला- बहराइच में बनेगा लखनऊ से नेपाल को जोडऩे वाला छह लेन का हाईवे ।।
Firstbyte update उत्तर प्रदेश देश-विदेश

केंद्र सरकार ने किया फैसला- बहराइच में बनेगा लखनऊ से नेपाल को जोडऩे वाला छह लेन का हाईवे ।।

Jan 2, 2021
Spread the love

राजधानी से नेपाल को सीधे जोडऩे वाला टू-लेन हाईवे छह लेन बनाया जाएगा। नेपाल में चीन की बढ़ती दखलंदाजी व व्यापारिक-सामरिक सक्रियता के साथ देश की सुरक्षा को देखते हुए अचानक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। पहले फोरलेन सड़क निर्माण को मंजूरी मिली थी, लेकिन अब संशोधित डीपीआर को मंजूरी भी मिल गई है। जरवल से रुपईडीहा नेपाल बार्डर की दूरी लगभग 110 किलोमीटर है। यह मार्ग टू-लेन है। अब नेपाल चीन की मदद से सीमा के समानांतर सड़क निर्माण कर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने टू-लेन हाईवे को छह लेन बनाने का फैसला किया है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की ओर से हाईवे निर्माण के संशोधित मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है । बता दें कि सड़क निर्माण पर लगभग तीन अरब रुपये का बजट प्रस्तावित है। हाईवे चौड़ीकरण के पीछे सरकार की मंशा है कि चीन से चल रही तनातनी व नेपाल का चीन के तरफ झुकाव से बदले हालात में किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक मदद आसानी से सीमा तक पहुंचाई जा सके ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *