यूपीपीएससी ने परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया, पीसीएस मेंस की परीक्षा 21 को
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2021 में होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग के सचिव जगदीश ने यह जानकारी दी है। वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक, 21 जनवरी से पीसीएस मेंस की परीक्षा होगी जबकि सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस परीक्षा 13 फरवरी से होगी।
यह है पूरा पूरा कार्यक्रम
- विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 21 मार्च को आयोजित होगी
- प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय स्क्रीनिंग परीक्षा 17 अप्रैल को
- प्रधानाचार्य श्रेणी दो, उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 23 मई
- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्री 2020 परीक्षा 30 मई को
- पीसीएस प्री परीक्षा व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्री 2021 परीक्षा 13 जून को
- प्रवक्ता महिला व पुरुष राजकीय इंटर कालेज प्री 2020 परीक्षा 20 जून को होगी
- संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020 का 10 जुलाई से होगा आयोजन
- यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग 2018 परीक्षा 25 जुलाई को
- समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन, विशेष चयन प्री 2021 परीक्षा एक अगस्त
- पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन 3 अक्टूबर से
- सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस 2021 परीक्षा 22 अक्टूबर से
- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 13 नवंबर से
- प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कालेज मेंस 2020 परीक्षा 4 दिसंबर को
- समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन, विशेष चयन मेंस 2021 परीक्षा 18 दिसंबर से
आयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी हो सकता है।