मुज़फ्फरनगर में बर्ड फ्लू फैला, पोल्ट्री व अंडा मार्किट को 21 दिन तक बन्द रखने के आदेश ।।
मीरापुर क्षेत्र में बर्डफ्लू की पुष्टि होने के बाद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से क्षेत्र के मुर्गी फार्म को बन्द करा दिया गया है तथा अनाउंसमेंट कर मीट की दुकाने व नानवेज होटल शनिवार को तीन हफ्तो के लिये बन्द करा दी गयी हैं। रविवार को चिकित्सको का दल ग्राम कुतुबपुर में पहुंचा तथा संक्रमित स्थानो को सेनेटाईज कर प्रवेश के लिये बन्द करा दिया गया। प्रशासन की सख्ती के बाद भी चिकन विक्रेताओं की दुकानों पर बिक्री में कोई असर नहीं दिख रहा है। रेस्तरां में भी नानवेज खाने के शौकीन लगातार पहुंच रहे हैं। लोगो का कहना है कि क्षेत्र में खुली चिकन व अण्डो की दुकानो तुरन्त बंद कराया जाये ताकि बर्डफ्लू जैसी महामारी से लोगो को राहत मिल सके। इस संबंध में डा. समीर बिंदल का कहना है कि सिर्फ चिकन व अंडे की दुकानो को तीन हफ्तो के लिये बन्द कराया गया है। इस दौरान अगर कोई चिकन व अण्डो की दुकाने खोल लेता है तो उसके विरूद्ध प्रशासन के आदेशानुसार कार्यवाही करायी जायेगी ।।