मुजफ्फरनगर में दूध से भरे टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक बच्चे की मौत और तीन लोग घायल ।।
बता दे की मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र में दूध से भरे एक टैंकर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। जिसमें दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।।