मुजफ्फरनगर में वेब सीरीज तांडव ने मचाया तांडव, क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध में जलाया पुतला ।।
देश में वेब सीरीज तांडव पर लगातार घमासान मचा हुआ है। हिन्दू संगठनों द्वारा सड़कों पर उतर कर तांडव का जमकर विरोध किया जा रहा है। बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी करते हुए विवादों से घिरी वेब सीरीज़ तांडव का पुतला दहन किया , क्रांति सेना के नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तांडव नाम की इस वेब सीरीज़ में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया। तांडव में हिन्दू-देवी देवताओं के बारे में अशोभनीय टिपण्णी की गई है। जो की बर्दाश्त से बाहर है और सरकार को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर इस तरह की वेब सीरीजों पर पाबन्दी लगानी चाहिए ।।