हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की बाल मुख्यमंत्री
BREAKING राष्ट्रीय

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की बाल मुख्यमंत्री

Jan 21, 2021
Spread the love

 

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक असाधारण औऱ बड़ा फैसला लिया है।  24 जनवरी को हरिद्वार जनपद के दौलतपुर गांव निवासी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। 24 जनवरी को होने वाले बालिका दिवस पर ऐसा किया जायेगा। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस आशय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित करते हुए जानकारी दी है कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी।

उधर, सृष्टि गोस्वामी के पिता का कहना है कि सभी लोग इस बात से प्रेरणा लें कि जब एक बेटी इस मुकाम को हासिल कर सकती है तो और कोई क्यों नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार भी व्यक्त किया। बता दें कि, सृष्टि गोस्वामी रूड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं। मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *