मुजफ्फरनगर में पटेल नगर में पूर्व रिटायर एसडीओ के घऱ हुई डकैती का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार ।।
मुजफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच व नई मंडी थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 6 डकैतों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पुलिस ने कार, 3 तमंचे व 12 कारतूस के साथ 6 लाख रुपयों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किये है। पकड़े गए शातिर बदमाशों पर लूट, हत्या, डकैती व रंगदारी के 27 मुकदमें दर्ज है, पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया । मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 शातिर डकैत पंकज, मोनिस, साहिब, अहमद, समीर व अजीम निवासी भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि इन सभी डकैतों ने 6 जनवरी को पटेल नगर कॉलोनी में पूर्व रिटायर एसडीओ के घर दंपत्ति को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश लूट, हत्या, डकैती की वारदात करने से पहले उस इलाके की रेकी करते थे और उसके बाद आसानी से यह वारदात को अंजाम देते थे, आरोपियों पर लूट, हत्या, डकैती, रंगदारी जैसे संगीन 26 से ज्यादा मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है, पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया ।।