मथुरा में किसानो का धरना समाप्त, डीएम ने दिया स्थानीय मांग पूरा करने का भरोसा ।।
Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश देश-विदेश

मथुरा में किसानो का धरना समाप्त, डीएम ने दिया स्थानीय मांग पूरा करने का भरोसा ।।

Jan 29, 2021
Spread the love

बता दे की उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मोरकी इण्टर कालेज बाजना में चल रहा किसानों का धरना नौवें दिन समाप्त हो गया , जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने धरना समाप्त कराने के बाद बताया कि एक अच्छे वातावरण में किसानों से हुई बातचीत के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है। किसानों को बता दिया गया है कि उनकी जो मांगे स्थानीय स्तर की हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा मगर जिन मांगों का संबंध राज्य अथवा केन्द्र से है उन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा , किसान नेता रामबाबू कटेलिया के नेतृत्व में टेल तक पानी पहुंचना, गिरती कानून व्यवस्था, आवारा पशुओं की समस्या, बिजली के बढ़े रेट को वापस लेने, किसान विरोधी तीनो कानूनो को केन्द्र सरकार द्वारा वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने जैसी मांगों को लेकर किसान 20 जनवरी से मोरकी इण्टर कालेज बाजना पर धरने पर थे , किसान नेता कटेलिया ने कहा कि धरने को स्थगित किया गया है ,वापस नही लिया गया है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के किसी अवकाश प्राप्त जस्टिस से दिल्ली में किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन में अवांछनीय तत्वों की घुसपैठ ,दिल्ली पुलिस की खुफिया पुलिस की विफलता, अधिकारियों द्वारा इस दिशा में अवांछनीय तत्वों को रोकने के लिए कोई व्यूह रचना न तैयार करना आदि की न्यायिक जांच कराने की मांग की है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *