फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले उभरते बदमाशों को न्याय आन द स्पाट
BREAKING Firstbyte update मेरठ

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले उभरते बदमाशों को न्याय आन द स्पाट

Mar 6, 2021
Spread the love

-माधवपुरम में अंधाधुंध फ़ायरिंग की थी
-एक गोली छात्रा कोमल मिश्रा को भी लगी थी
-इलाक़े में दहशत फैलाने के लिये फ़ायरिंग
-सरस्वती लोक रोड पर हुई मुठभेड़

-तीनों बदमाशों के पैर में लगी हैं गोली

मेरठ।   जैसे को तैसा या फिर जैसी करनी वैसी भरनी या न्याय आन स्पाट…..न कोर्ट और न ही लंबी चलने वाली न्यायिक प्रकिया..माधवपुरम में सिर्फ दहशत फैलाने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने वाले उभरते तीन बदमाशों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गोली मार कर घायल कर दिया, तीनों के ही पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको याद दिला दें कि बीती तीन मार्च की शाम ब्रहमपुरी थाना इलाके के माधवपुरम में बाइक व स्कूटी सवार चार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस फायरिंग से छह दुकानों के शीशे टूट गये थे। सेक्टर एक महाकालेश्वर मंदिर के पास हुई इस फायरिंग में अंकित कौशिक की कास्मेटिक दुकान पर शापिंग कर रही कोमल मिश्रा को गोली लग गई थी। अनिल मिश्रा की पुत्री कोमल बीए की छात्रा है। उसे तुरंत ही केएमसी हेल्थ सिटी में भर्ती कराया गया जहां उसे आपरेशन कर उसे बचा लिया गया। दिन दहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी थी। आसपास के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिये थे। आसपास के सीसीटीवी की फुटेज जांची गई तो पाया गया कि चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नये उभरते इन बदमाशोंं की पहचान मास्टर कालोनी निवासी मनोज वर्मा का पुत्र वेदांत वर्मा,गांव हरौड़ा सिंभावली निवासी नरेंद्र सिंह का पुत्र अभय ठाकुर, सूर्यापुरम कालोनी निवासी किशन गोपाल का पुत्र अनिकेत उर्फ सैन्की, कृष्णापुरम मलियाना निवासी ओमपाल सैनी का पुत्र सचिन सैनी के रूप में हुई। शनिवार को तड़के करीब चार बजे सरस्वती लोक रोड पर पुलिस का आमना सामना हो गया। यहां हुई मुठभेड़ में वेदांत वर्मा, अभय ठाकुर व अनिकेत पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन कोबरा अभी फरार बताया जा रहा है। तीनों के पास से पिस्टल व दो तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से पुलिस जीप के शीशे टूट गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *