न्यूटिमा में चौबीस घंटे में नौ लोगों की मौत, गुस्साये परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़, नयी भर्ती रूकी
BREAKING Firstbyte update मेरठ

न्यूटिमा में चौबीस घंटे में नौ लोगों की मौत, गुस्साये परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़, नयी भर्ती रूकी

May 6, 2021
Spread the love
  • प्राइवेट अस्पतालों का भी बुरा हाल
  • फोन उठाने व जवाब देना वाला कोई नहीं
  • स्टाफ़ नर्स ने रो रो कर पति के शव पर दुखड़ा सुनाया
  • न्यूटिमा अस्पताल ने नयी भर्ती रोकी

पॉलिसी नहीं, एडवांस पैसा ले रहे हैं नर्सिंग होम

कोरोना है लेकिन इलाज नहीं,  बेकाबू मरीज हैं लेकिन अस्पतालों में बैड नहीं, कोरे आश्वासन हैं लेकिन व्यवस्था नहीं, परिजनों को जाते देख चित्कार है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। मोबाइल नंबर की लंबी चौड़ी लिस्ट है लेकिन फोन उठाने वाला नहीं। आक्सीजन है लेकिन सिलेंडर नहीं….हर तरफ अफरातफरी और डर का माहौल। मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में बीते चौबीस घंटे में नौ मरीजों की मौत हो गयी। परिजनों का आऱोप है कि आक्सीजन के अभाव के चलते उनके मरीजों ने दम तोड़ा है।…न्यूटिमा अस्पताल के निदेशक डा. संदीप गर्ग का कहना है कि फिलहाल मरीजों की भर्ती रोक दी गई है, व्यवस्था दुरूस्त होने पर कोरोना मरीजों को भर्ती किया जायेगा। यह हाल है प्राइवेट अस्पतालों का सरकारी की तो खैर बात ही कुछ और है। मेरठ मेडिकल कालेज में स्टाफ ही आपस में उलझ रहा है, मारपीट हो रही हैं,  तोड़फोड़ हो रही है। मरीज.. फटी आंखों से इस लड़ाई को देख सदमे में हैं…वह टूटती सांस व आस दोनों को ही लिये रूखसत हो रहा है। मेडिकल कालेज की एक स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति के शव के पास विलाप करती नजर आ रही है। पिछले तीन दिन से वह वेंटीलेटर की मांग कर रही थी ..नहीं मिला…तो मरीज ने दम तोड़ दिया। कोरोना को हरा देने का पिछले साल जितने दावे किये जा रहे थे उन सभी पर यह साल बहुत भारी पड़ा है। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार न होने के कारण इस बार कोरोना बेकाबू है। रविवार की रात मेरठ के गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल में परिजनों ने तोड़फोड़ की, स्टाफ से मारपीट की गई। परिजनों ने सीधा आऱोप लगाया कि भरपूर पैसा एडवांस में जमा करा लिये जाने के बावजूद अस्पताल में व्यवस्था भगवान भरोसे है। बीती रात आक्सीजन की सप्लाई रोकने के कारण कई मरीजों की मौत हो गयी । उधर, मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज का भी  बुरा हाल है। जितने मरीज बैड पर हैं उससे कहीं कही फर्श पर हैं। मरीजों के साथ तीमारदारों की भीड़ से भी वहां अव्यवस्था हो रही है। बीते दिवस ही स्टाफ नर्स अमृता पीटर के पति की मौत हो गयी ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *