लॉकडाउन से मवेशी बेहाल, सड़कों पर घूम रही गाय कबूतरों का दाना खाने को मजबूर ।।
Firstbyte update मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

लॉकडाउन से मवेशी बेहाल, सड़कों पर घूम रही गाय कबूतरों का दाना खाने को मजबूर ।।

May 26, 2021
Spread the love

– कबूतरों का दाना खा रही गाय

– प्रदेश सरकार मुहैया कराती है फंड 

 

प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी दुकानें, कुछ कामकाज बंद हैं. लोग घर से काम कर रहे हैं. परिस्थति ऐसी है कि, बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. पशु-पक्षियों को भी खाना नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में जानवरों को भी अपना भोजन तलाशने में बहुत समस्या हो रही है ,सड़क पर घूम रहे कई ऐसे पशु हैं जिनका कोई मालिक नहीं है. जब लोग सड़कों पर निकलते थे तब इन जानवरों को खाना मिल जाता है. हालात इस कदर हो गये हैं कि, गाय कबूतरों का दाना खा रही है. इंदिरापुरम स्थित पार्क के पास कुछ जगहों पर ऐसे ही तस्वीरें सामने आई हैं ।

प्रदेश सरकार सरकार बाकायदा इसके लिये फंड मुहैया कराती है, लेकिन प्रशासन ऐसी स्थिति में भी इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है और यह गाय सड़कों पर ही घूमती नजर आती हैं, और अब इन गाय को कबूतरों का ही दाना खाना पड़ रहा है , आपको बता दें कि, यूपी मे पंचायत चुनाव के बाद से लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया था. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन लगाया और फिर इसे पूरे सप्ताह तक के लिये बढ़ा दिया. यही नहीं, तब से ये कोरोना कर्फ्यू के रूप में जारी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *