मेरठ समेत यूपी के बीस शहरों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बाकी जिलों में पांच दिन दुकानें खुलेंगी
BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश

मेरठ समेत यूपी के बीस शहरों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बाकी जिलों में पांच दिन दुकानें खुलेंगी

May 30, 2021
Spread the love

-कोरोना से जुड़े सरकारी दफ्तर सभी स्टाफ के साथ खुले रहेंगे।

-सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाज़त।

-निजी दफ्तर कोरोना के नियमों के साथ खोले जा सकेंगे।

-कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर सभी जगह बाज़ार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे।

-वीकेंड्स पर शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद रहेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जून से लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ थोड़ी राहत देने का फैसला लिया है।  हालांकि ये राहत सिर्फ उन ज़िलों पर लागू रहेगी जहां कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 600 से कम हैं। बाकी तमाम ज़िलों में पहले की ही तरह पाबंदियां जारी रहेंगी। प्रदेश में इस दौरान नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लाकडाउन जारी रहेगा। जिन जिलों में छह सौ से कम एक्टिव केस हैं वहां पांच जिन दिन दुकानें खुलेंगी। मेरठ में अभी 3099 एक्टिव केस सीएमओ आफिस द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हैं।

यूपी में अनलॉक की प्रक्रिया  शुरू कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि राज्य के उन ज़िलों में एक जून से शर्तों के साथ लॉकडाउन में राहत दी जाएगी, जिनमें कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम हैं। ज़िले में अगर केस 600 भी हैं तो वहां राहत नहीं दी जाएगी। ऐसे में फिलहाल मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और गाज़ियाबाद जैसे ज़िलों को इस अनलॉक में राहत नहीं मिलेगी। इसके अलावा मुज़फ्फरनगर, बरेली, झांसी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र और जौनपुर जैसे ज़िलों में भी अभी राहत नहीं दी जाएगी। कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर दुकाने सुबह सात से शाम सात  बजे तक खोली जा सकेंगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *