दूसरी लहर ने जान व नौकरी पर सितम ढाया, एक करोड़ हुए बेरोजगार
BREAKING राष्ट्रीय

दूसरी लहर ने जान व नौकरी पर सितम ढाया, एक करोड़ हुए बेरोजगार

Jun 1, 2021
Spread the love

 

लोगों को नहीं मिल रहा नया काम- व्यास

97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी- व्यास

नई दिल्ली। कोरोना की  दूसरी लहर लोगों की जिंदगी व रोजगार पर मौत बनकर टूटी है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान से हाथ धोया है तो करीब एक करोड़ लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में ये सभी सड़क पर आ गये हैं।

इस तथ्य  का खुलासा सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियनन एकोनॉमी (सीएमआईई) ने किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास ने मीडिया को जानकारी दी है कि बीते साल कोरोना की शुरुआत के वक्त से अब तक 97 प्रतिशत परिवारों की आय में भी काफी असर देखने को मिला है। बेरोजगारी दर जो अप्रैल माह में आठ प्रतिशत थी वह अब मई माह में 12 प्रतिशत हो गई है। यानी करीब एक कोरोड़ भारतीयों ने इस महामारी के चलते नौकरी से हाथ धो दिया है।  लोगों की नौकरियों से हाथ धोने का मुख्य कारण कोरोना की दूसरी लहर है। जिन लोगों की इस दौरान नौकरियां गई हैं उन्हें नया काम ढूंढने में तकलीफ हो रही है, ऐसा दावा किया गया है।

बीते साल कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत पर जा पहुंची थी। व्यास ने बताया कि, “3 से 4 प्रतिशत बेरोजगारी दर को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सामान्य बताया जाता है।  वहीं, जिस प्रतिशत पर इस वक्त है वो बताता है कि स्थिति को सामान्य होने में अभी समय लगेगा.”।

व्यासय का कहना है कि  सीएमआईई ने बीते माह 1.75 लाख परिवारों के सर्वे का काम पूरा किया है। सर्वे में केवल 3 प्रतिशत ऐसे परिवार मिले जिन्होंने आय बढ़ने की बात की तो वहीं 55 प्रतिशत ने कहा कि उनकी आमदनी घटी है। 42 प्रतिशत ऐसे थे जिन्होंने कहा कि उनकी आय बीते साल के बराबर बनी हुई है। अनुमान है कि  देश में 97 प्रतिशत परिवार ऐसे है जिनकी कोरोना महामारी के दौरान आय कम हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *