ट्वीटर ने उपराष्ट्रपति का एकाउंट वेरिफाइड किया, संघ से जुड़े कई के अनवेरिफाइड हुए
BREAKING Delhi / NCR Firstbyte update

ट्वीटर ने उपराष्ट्रपति का एकाउंट वेरिफाइड किया, संघ से जुड़े कई के अनवेरिफाइड हुए

Jun 5, 2021
Spread the love

-उप राष्टपति मामले में गलती मानी

-लेकिन संघ के कई नेताओं के एकांउट अनवेरिफाइड किये

-जुलाई 2020 से अनएक्टिव था यह एकाउंट

नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अपनी गलती मानते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का अकाउंट दोबारा वेरिफाइड कर दिया है। इस पर अब ब्लू टिक आ गया है।  सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया है। सरकार ने स्पष्ट कहा है कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होते। इसलिए सरकार ट्विटर की इस हरकत को संवैधानिक अनादर की नजर से देखती है।

उपराष्ट्रपति के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, “जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हट सकता है.” वहीं बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने सवाल उठाया था, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है.’ बता दें, आरएसएस के कई नेताओं कुष्ण कुमार, अरुण कुमार के साथ भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी के ट्विटर अकाउंट भी अनवेरिफाइड कर दिए गए हैं। इन पर भी आपत्ति जताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *