लड़की को भगा ले गया प्रेमी, लड़के के माता-पिता और बहन ने निगला जहर ।।
बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले में नारायणपुर गांव में प्रेमी-प्रेमिका के घर से भागने के बाद लड़के के परिवारवालों ने जहर निगल लिया. लड़के के घरवालों की हालत अभी नाजुक है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है , बता दे की बिजनौर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी-प्रेमिका के घर से भाग जाने के बाद लड़के के परिवार के तीन सदस्यों जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. तीनों की हालत बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. ज्यादा हालत खराब होने पर सरकारी डॉक्टर ने तीनों को मेरठ अस्पताल में रेफर कर दिया. सभी की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है , ये मामला मण्डावर के नारायणपुर गांव का है. गांव के रहने वाले धर्मपाल का बेटा रवि पड़ोस की ही युवती से स्कूल टाइम से प्यार करता था. चार दिन पहले रवि अपनी प्रेमिका के साथ घर से भाग गया. रवि और उसकी प्रेमिका के घर से भागने के बाद लड़के के परिजनों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई । मामला बढ़ने के बाद पंचायत बुलाई गई. भरी पंचायत में रवि को परिवारवालों को रुसवा किया. इतना ही नहीं जब पंचो से बात नहीं बनी तो गांव की ही कुछ दबंग लोगों ने रवि के घरवालों से बदसलूकी की. तंग आकर रवि के पिता, मां और बहन ने जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है ।।