दिल्ली की गर्लफ्रेंड की चाहत में मेरठ के एक कारोबारी बन गया क्रिमनल , माँगी 25 लाख की रंगदारी , गिरफ्तार ।।
Firstbyte update मेरठ राष्ट्रीय

दिल्ली की गर्लफ्रेंड की चाहत में मेरठ के एक कारोबारी बन गया क्रिमनल , माँगी 25 लाख की रंगदारी , गिरफ्तार ।।

Jun 14, 2021
Spread the love

मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के एक बड़े गारमेंट / साड़ी कारोबारी से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हड़कंप मच गया था ।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रंगदारी मांगने वालों की तलाश तेज कर दी । पुलिस की तफ्तीश में पता लगा कि रंगदारी की कॉल एक लुटे हुए मोबाइल फोन से आई है ।पिछले करीब 4 दिन से मेरठ पुलिस की सर्विलांस, एसओजी और लालकुर्ती पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी . पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया था जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों की घेराबंदी की । इस दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें सोनू और मोनू नाम के दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके अस्पताल भेज दिया ।वहीं इस मामले में मुठभेड़ के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर की माने तो गारमेंट्स कारोबारी के बेटे गुरजोत उर्फ सहज के दोस्त गगनदीप ने ही रंगदारी और फिर उसकी हत्या की साजिश रची है । दरअसल ,गगनदीप की दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड की नज़दीकियां सहज से बढ़ गई थी ।यही बात गगनदीप को नागवार गुजरी। जिसके बाद से ही उसने सहज की हत्या का मन बना लिया था। गगनदीप ने अपने अपराधी तो विवेक से संपर्क किया ।विवेक ने सोनू और मोनू से संपर्क किया और एक अन्य निखिल के साथ मिलकर 25 लाख की रंगदारी मांग डाली।
मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से एक लुटे हुए फोन से रंगदारी की कॉल की गई। गगनदीप को यकीन था कि इकलौते बेटे की चाहत में अमीर गारमेंटस कारोबारी रंगदारी की रकम दे देंगे। लेकिन यही पुलिस की एंट्री हो गई। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान अपराधियों के मंसूबे खुलकर सामने आ गए जिसके बाद गगनदीप और विवेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी हकीकत पर से पर्दा उठ गया और इन्हीं की निशानदेही पर सोनू और मोनू की गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान मुठभेड़ भी हो गई। जिसके बाद अभी एक आरोपी निखिल पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस अधिकारियों की माने तो निखिल की तलाश में भी दबिश दी जा रही है। सोनू,मोनू और विवेक का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास भी है। कारोबारी दोस्त की क्रिमिनल मेंटालिटी से गारमेंटस कारोबारी का परिवार सकते में है ।लेकिन पुलिस के इस खुलासे से उन्होंने एक बड़ी राहत की सांस ली है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *