ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करता था ये गिरोह, पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया सरगना ।।
Firstbyte update Latest देश-विदेश मेरठ आस-पास

ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करता था ये गिरोह, पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया सरगना ।।

Jul 5, 2021
Spread the love
  • पुलिस ने 5 शातिरों को किया गिरफ्तार 
  • झाड़ फूंक का काम करता है एक आरोपी 
  • ऐसे करते थे काम  
  • सॉफ्टवेयर के जरिए चोरी

दिल्ली-एनसीआर का सबसे प्रसिद्ध कबूतर गैंग सॉफ्टवेयर के जरिए बड़ी से बड़ी गाड़ियों का लॉक दो मिनट में खोल चोरी कर लेते हैं. इस गैंग ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब तक 500 से अधिक लग्जरी गाड़ियों को चोरी करके बेचा जा चुका है. नोएडा पुलिस ने कबूतर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी कर उन्हें बेचता था. पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से 10 लग्जरी कारें और कारों को चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों की किट बरामद की है. वहीं, इस गिरोह के सदस्यों पर लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं , पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर वाहन चोर ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करते हैं और चोरी की गई गाड़ियों को बेचकर जो पैसा मिलता था उससे अय्याशी करते थे. फिलहाल पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुलफाम कटोरा, साजिद, हारून सैफी, अमित कुमार और मोहम्मद यूसुफ हैं । आरोपी हारून, गुलफाम और अमित नोएडा-एनसीआर में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करते थे. गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर ऑन डिमांड गाड़ियों को नेपाल, पंजाब, कश्मीर, झारखंड और बिहार बेच दिया जाता था. वहीं, आरोपी साजिद इनसे गाड़ियां खरीदता था और मोहम्मद यूसुफ की मदद से गाड़ियों में टैम्परिंग करके उन्हें दिल्ली और अन्य राज्यों में बेच दिया करता था. आरोपी बड़ी गाड़ियों जैसे फॉर्च्यूनर, इनोवा को कोड नाम से पुकारते हैं जिस कारण ये गैंग एनसीआर में कबूतर गैंग के नाम से प्रसिद्ध है ।
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी मोहम्मद यूसुफ अपने गांव सेठा मे झाड़ फूंक का काम करता है और वो नींबू काटा बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. इसी काम की आड़ में यूसुफ अपने मकान के नीचे हाते में गाड़ियों की टैम्परिंग कराने का कार्य भी कराता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *