BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

किन्नौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन के कारण यात्रियों से भरी बस चट्टानों में दबी, सेना बुलाई

Aug 11, 2021
Spread the love

 

-किन्नौर के निगुलसारी समीप हुआ लैंडस्लाइड-वाहनों के दबने की मिली सूचना

-हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा, चौरा के समीप हुआ है लैंडस्लाइड

एनएच 5 पर भूस्खलन के चलते अनेक जान जाने की आंशका

अत्यधिक पत्थरों के गिरने से मौके पर पहुंचना हुआ मुश्किल

हिमाचल। किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर एक पहाड़ी दरकने से मलबे की चपेट में सवारियों से भरी एक बस भी आ गई है। बस हरिद्वार जा रही थी व इसमें करीब 35 यात्री सवार थे। डीएसपी भावानगर राजू के मुताबिक रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का चालक ही बचा है। बाकी सब मलबे में दबे हुए हैं। चालक के मुताबिक बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है बस समेत एक ट्रक व पांच से छह छोटी गाडि़यां भी मलबे की चपेट में आई हैं।

(हादसे की वीडियो यहां देखें https://www.youtube.com/watch?v=hdEoa6hjmCA    )

छोटे वाहनों में भी कई लोग सवार थे, ऐसे में क्‍यास लगाए जा रहे हैं कि 50 के करीब लोग मलबे की चपेट में आ गए हैं।  सड़क पर भारी मलबा गिरने के कारण प्रशासन व बचाव दल को मौके पर पहुंचने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। बीते दिनों में भी किन्‍नौर में पहाड़ी से भारी भूस्‍खलन हुआ था, जिसमें पर्यटकों का वाहन मलबे की चपेट में आ गया था व नौ लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फ‍िर से बड़े हादसे ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *