Latest उत्तर प्रदेश मेरठ

कोरोना के कारण डेढ़ साल बाद जेल में बंदियों से मुलाकात हुई शुरू

Aug 17, 2021
Spread the love

 

जेल के बाहर जमा हुई भारी भीड़

जेल में बंद परिजनों को देखने को बढ़ी बेताबी

बंदी भी परिजनोंं को देखने को गये थे तरस 

मेरठ।कोरोना काल के बाद आज से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जेलों में मुलाकात शुरू हो गई हैं। नए नियमों का अनुपालन करते हुए कैदियों से मुलाकात की जा सकेगी। अहम बात यह है कि एक हफ्ते में एक बंदी एक बार केवल दो ही लोगों से मुलाकात कर सकेगा। इसके लिए मुलाकातियों को 72 घंटे में हुई RTPCR रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंदियों से मुलाकात करने के लिए आज पहले ही दिन भारी भीड़ रही। पिछले डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश की जेलों में बंदियों से मुलाकाते बंद थी। जेल में बंद अपराधी अपने परिजनों से मिलने के लिए बेताब थे। वही जेल में बंद अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए भी लोग में खासी उमंग नजर आई। अभी तक लोगों का जरूरी सामान जेल के अंदर जा रहा था। लेकिन अब बंदियो से मुलाकात हो सकेगी ।इसके लिए व्यवस्था जेल प्रशासन ने भी कर ली है। जेल के बाहर टेंपरेचर चेक और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मुलाकातों को जेल के अंदर जाने के लिए सैनिटाइजर मैट से गुजरना पड़ेगा। वहीं जेल में बंद अपराधियों को भी सैनिटाइज करने के बाद ही मुलाकात के लिए भेजा जाएगा ।जेल के अधिकारियों की माने तो कोरोना गाइडलाइन का भी मुलाकात के दौरान पूरा पालन कराया जा रहा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *