Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगी सरकार का बड़ा ऐलान – कुश्ती समेत दो खेलों को अगले 10 सालों के लिए गोद लेगी यूपी सरकार ।।

Aug 20, 2021
Spread the love
  • भारत के खिलाड़ी देश के लिए खेले हैं- योगी
  • मेरठ में हो रहा खेल विश्वविद्यालय का भी निर्माण – मुख्यमंत्री योगी 
  • 250 से बढ़ाकर 375 रुपये की जाएगी आहार राशि
  • नीरज चोपड़ा को दो करोड़ तो सिंधू को डेढ़ करोड़ का इनाम
  • दीपक पुनिया और अदिति को 50-50 लाख
  • यूपी के 10 खिलाड़ियों ने लिया ओलंपिक में हिस्‍सा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कुश्‍ती समेत दो खेलों को गोद लेने का फैसला लिया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार कुश्ती समेत दो खेलों को गोद लेकर अगले 10 साल तक उनका वित्तपोषण करेगी। योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्‍मान किया । इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार मेजर ध्यानचंद के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय भी स्थापित करेगी ।मुख्यमंत्री ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के हर गांव में एक खेल मैदान के निर्माण पर तेजी से काम कर रही है। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का भी निर्माण हो रहा है। प्रदेश सरकार मेजर ध्यानचंद के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी। राज्य सरकार लखनऊ में एक कुश्ती अकादमी की भी स्थापना करेगी।’योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”लेकिन भारत के खिलाड़ी देश के लिए खेले हैं. हम सब एक भारत श्रेष्ठ भारत के अभिन्न अंग है और इसीलिए हम लोगों ने अपनी इस नैतिक जवाबदेही का परिचय देते ही यह तय किया कि हम लोग स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले देश के किसी भी खिलाड़ी को सम्मान स्वरूप दो करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान करेंगे और आज यह राशि यहां पर इन सभी खिलाड़ियों को प्रदान की गयी.”।इस समारोह में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा सहित तोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं को सरकार ने सम्मानित किया। चोपड़ा को दो करोड़ रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी गयी। उनके अलावा रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए, जबकि कांस्य पदक विजेताओं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पुनिया तथा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की गई। इसके अलावा तोक्यो ओलंपिक में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के हर सदस्य को भी 50-50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *