Exclusive Firstbyte update Latest देश-विदेश

अफगान महिला ने अमेरिकी सेना के विमान में दिया बच्चे को जन्म ,एयरक्राफ्ट के कॉल साइन पर रखा नाम ।।

Aug 26, 2021
Spread the love
  • अफगानिस्तान से लोगों को ले जा रहे विमान में हुआ बच्ची का जन्म
  • रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे पहुंचने पर अमेरिकी चिकित्सा कर्मियों ने की महिला की मदद 
  • सी-17 विमान में सवार होकर जा रही थी अफगान की एक महिला 
  • एयरक्राफ्ट के कॉल साइन पर रखा नाम 
  • लोगों को देश से निकालने में मदद कर रही अमरीकी सेना 

अमेरिकी सेना के मुताबिक पश्चिम एशिया से जर्मनी के रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे की ओर जा रहे सी-17 विमान में सवार होने के बाद एक अफगान महिला ने बच्चे को जन्म दिया , अफगानिस्तान से निकाले जा रहे लोगों के लिए रामस्टीन वायु सैन्य अड्डे को एक ट्रांजिट पोस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है । अमेरिकी सेना की एयर मॉबिलिटी कमान ने ट्वीट कर कहा कि शनिवार को उड़ान के दौरान गर्भवती अफगान महिला को परेशानी होने लगी। विमान कमांडर ने विमान में वायु दाब बढ़ाने के लिए ऊंचाई को कम करने का फैसला किया, जिससे महिला के जीवन को बचाने में मदद मिली । यूरोपीय कमान ने बताया कि बच्ची की मां को उड़ान के दौरान प्रसव पीड़ा हुई और लो ब्लड प्रेशर की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. विमान में हवा का दबाव बढ़ाने के लिए पायलट विमान को ऊंचाई पर ले गया जिससे मां की हालत स्थिर हुई. सेना के चिकित्सा कर्मियों ने विमान में प्रसव कराया , वोल्टर्स ने बताया कि बच्ची और परिवार दोनों ठीक हैं । अमेरिकी यूरोपीय कमान के चीफ ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि अधिकारियों ने बच्ची की मां और पिता से बात की. जनरल टोड वोल्टर्स ने बताया कि माता-पिता ने उसका नाम रीच रखा है क्योंकि विमान का कॉल संकेत रीच 828 है. उसका जन्म शनिवार को हुआ और 86वें मेडिकल ग्रुप मेंबर्स ने प्रसव में मदद की. इस विमान ने काबुल से जर्मनी के रमस्टीन वायु सेना अड्डे के लिए उड़ान भरी थी । गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के पूरी तरह से कब्जे के बाद वहां पर स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. वहां से जान बचाकर लोग भागने की कोशिश कर रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट को नियंत्रण में रखने वाली अमेरिकी सेना लगातार लोगों को देश छोड़कर भागने में लोगों की मदद कर रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *