भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
BREAKING Firstbyte update Sports

भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

Aug 30, 2021
Spread the love

 

टोक्यो। पैरालिंपिक खेलों में भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया। अवनि ने दस मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीत लिया। अवनि ने कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो की पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है। चीन की सी झांग (248.9 अंक) ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल जबकि यूक्रेन की इरीना स्खेतनिक (227.5 अंक) को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है। इस से पहले भारत के एथलीटों ने कल दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे।

नौ राउंड के इस फाइनल मुकाबले में अवनि को चीनी एथलीट सी झांग से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। झांग ने क्वॉलिफिकेशन राउंड में टॉप पोजिशन हासिल की थीं और वो इस मुकाबले में गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं। हालांकि अवनि ने अपने अचूक निशानों के दम पर झांग को मात देकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। अवनि ने नौ राउंड में 52.0, 51.3, 21.6, 20.8, 21.2, 20.9, 21.2, 20.1, 20.5 के साथ कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो की पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *