महिला पुलिस सिपाही के इश्क में युवक ने अपनी ही पत्नी और दो मासूम बच्चों की की निर्मम हत्या ।।
BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश देश-विदेश

महिला पुलिस सिपाही के इश्क में युवक ने अपनी ही पत्नी और दो मासूम बच्चों की की निर्मम हत्या ।।

Sep 6, 2021
Spread the love
  • कासगंज पुलिस ने एक सितंबर को किया था बड़ा खुलासा 
  • आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात थी महिला पुलिस कांस्टेबल
  • राकेश नाम के युवक ने फरवरी 2018 में अपनी पत्नीऔर दो बच्चों की लोहे की रॉड से पीट-पीट की थी हत्या 

नोएडा : महिला पुलिस सिपाही के इश्क में अपनी ही पत्नी और दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर बेसमेंट में उनके शवो को गाड़ देने वाले जल्लाद पति राकेश के ससुर मोतीलाल ने नोएडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में नोएडा पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मृतका के पिता ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पीड़ित मोतीलाल ने बताया कि उन्होंने बेटी और दो बच्चों की हत्या की रिपोर्ट लिखाने के लिए बिसरख थाने में चार बार तहरीर दी. उन्होंने एक बार नोएडा एसपी को भी तहरीर दी. सभी तहरीर की उसको रिसीविंग तो मिली, लेकिन पुलिस ने तीनों की हत्या की एफआईआर तक नहीं लिखी. उल्टे उसे धक्के मारकर थाने से निकाल दिया जाता था ।

आपको बता दे कि कासगंज पुलिस ने एक सितंबर को बड़ा खुलासा किया था , जिसके तहत आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिस कांस्टेबल रूबी के प्रेम में अंधे राकेश नाम के युवक ने 14 फरवरी 2018 को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके की पंच विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी रत्नेश और दो बच्चों मासूम बच्चों लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी । हत्या के बाद आरोपी ने तीनो के शवों को घर के ही बेसमेंट में गाड़ दिया था और ऊपर से पक्का फर्श करवा दिया था. कासगंज पुलिस ने 1 सितंबर की रात गौतम बुद्ध नगर जाकर उक्त मकान से खुदाई कर तीनों के कंकाल बरामद किये । मोतीलाल ने बताया कि कासगंज के वर्तमान एसपी उसके लिए देवदूत बनकर आये, जिन्होंने बेटी और बेटी के दो मासूम बच्चों की जघन्य हत्या का खुलासा कर मेरी बेटी की आत्मा को न्याय दिलवाया. अब उनकी एक ही मांग है कि उनकी बेटी के हत्यारे पति और हत्याकांड में शामिल पूरे परिवार को फांसी की सजा हो. उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों को फांसी नही हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *