दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के साथ IB भी कर रही है सभी 6 आतंकियों से पूछताछ ।।
Delhi / NCR Firstbyte update राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के साथ IB भी कर रही है सभी 6 आतंकियों से पूछताछ ।।

Sep 16, 2021
Spread the love

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सभी 6 आतंकियों से पूछताछ कर रही है. सभी 6 आतंकी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर है. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक दो आतंकियों जिशान और ओसामा ने पाकिस्तान में ट्रेंनिंग की थी. सूत्रों की मानें तो दोनों आतंकियों ने ये भी खुलासा किया है कि ट्रेनिंग के दौरान इन्हें AK-47 खोलना, बंद करना और चलाने की ट्रेंनिंग दी गई. चाइनीज पिस्टल चलाने की ट्रेंनिंग भी दी गई. इसके अलावा IED बनाना और उसे कैसे प्लांट करना है ये भी सिखाया गया । सेल के सूत्रों ने ये भी बताया कि इन्हें ये भी बताया गया कि अगर लोकेशन की रेकी के दौरान या बम प्लांट के दौरान कोई इन पर शक करे तो उसे कैसे छोटे हथियार से घायल कर मौके से भागना है. इन्हें ये भी बताया गया कि कैसे मौका लगने पर टारगेट की हत्या बिना हथियार के करनी है, अगर कोई भीड़भाड़ वाले बाजार में पीछा कर रहा है तो कैसे वहां से निकलना है. वहीं आज अदालत में दिल्ली पुलिस ने इन्हें पेश किया, जहां से पुलिस ने इन दोनों की 14 दिन की रिमांड की मांग की । स्पेशल सेल की टीम ने अदालत को बताया कि इन्हें इलाहाबाद लेकर जाना है. वहां एक हुमैद नाम के शख्स की तलाश करनी है. सूत्रों का कहना है कि हुमैद गिरफ्तार आतंकी ओसामा का चाचा है. IED को पहुंचाने का जिम्मा इसी को दिया गया था. यही वजह है कि आज जब सेल की टीम ने इन आतंकी को अदालत में पेश किया तो इनकी 14 दिन की रिमांड की मांग की. सेल की टीम ने अदालत को बताया कि इन दोनों को इलाहाबाद लेकर जाना है और इनके क्लोज एसोसिएट हुमैद की तलाश करनी है । इसके अलावा सेल की टीम दो और संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. अभी तक इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये दोनों भी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है. इन सभी 6 आतंकियों से सेल की टीम तो पूछताछ कर ही रही है. साथ ही साथ IB भी इनसे पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस मामले में अभी और गिरफ्तारी हो सकती है ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *