बागपत निवासी एक कोचिंग सेंटर संचालक और उसकी पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश , हालत गंभीर ।।
Firstbyte update Latest मेरठ आस-पास राष्ट्रीय

बागपत निवासी एक कोचिंग सेंटर संचालक और उसकी पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश , हालत गंभीर ।।

Sep 16, 2021
Spread the love
  • कोचिंग सेंटर संचालक ने वीडियो में बयां किया उत्पीड़न का दर्द
  • पति और पत्नी ने खाया जहर , हालत गंभीर 

उत्तर प्रदेश : बागपत निवासी एक कोचिंग सेंटर संचालक और उसकी पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनो डीएम आवास के पास झाड़ियों में बेसुध मिले हैं। दोनो को इलाज़ हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। बताया गया कि दोनों ने जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमे उन्होंने उत्पीड़न की बात कही है । दरअसल बागपत में पुरानी तहसील मोहल्ले के रहने वाले राजीव कुमार के साथ लगभग डेढ़ महीने पहले पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की थी। राजीव कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसके बाद राजीव कुमार के खिलाफ एक व्यक्ति ने एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिनकी जांच सीओ बागपत अनुज मिश्रा के पास है । मुकदमा दर्ज होने के बाद राजीव काफी परेशान रहने लगा उसका कोचिंग सेंटर और साइबर कैफे भी बंद हो गए। इसके बाद भी लोग उसका उत्पीड़न करते रहे। उत्पीड़न नहीं झेलने की वजह से उसने ख़ौफ़नाक कदम उठाते हुए पत्नी सहित आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने एक वीडियो बनाई। जिसमे पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया । इस मामले में सीओ अनुज मिश्रा में बताया कि राजीव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस की ओर से अभी तक राजीव को कोई फोन नहीं किया गया। न ही उसका नाम जांच में शामिल किया गया। जिन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है, उसकी भी जांच की जाएग ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *