दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जा घुसी ब्रेजा कार , एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ।।
BREAKING Firstbyte update देश-विदेश मेरठ आस-पास

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जा घुसी ब्रेजा कार , एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ।।

Oct 4, 2021
Spread the love
  • एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 माह का बच्चा जख्मी
  • रिश्तेदार को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहा था परिवार
  • काशी टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
  • ट्रक चालक हिरासत में लिया 

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर  सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई , हादसा उस वक्त हुआ जब बिजनौर का रहने वाला एक परिवार अपने एक रिश्तेदार को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान उनकी ब्रेजा कार एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी । इस घटना में कार में सवार एक 6 माह का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया , जबकि अन्य 5 लोगों की मौत हो गई । हादसा काशी गांव स्थित टोल प्लाजा से चंद मीटर दूर हुआ है । पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है ।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर काशी में स्थित टोल प्लाजा से कुछ मीटर की दूरी पर हुई। हादसा इतना भयानक था कि कार के आगे से परखच्चे उड़ गए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर के मोहल्ला मालिवाला निवासी ताजिम(30) पुत्र अरमास अपने किसी रिश्तेदार को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने अपनी ब्रेजा कार से गया था। कार में उसके साथ उसकी पत्नी अरमास, उसका 6 माह का बेटा उमेर, 16 साल की जुबैरिया, 11 साल की फाजिला और 60 साल की नसीमा भी सवार थे ।सुबह में सभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से होते हुए बिजनौर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से कुछ मीटर पहले ही सड़क पर एक ट्रक खराब खड़ा था। तभी तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकराई। घटना से तेज धमाके की आवाज आई । इस बीच पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया । पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को शुरू हुए को ज्यादा समय नहीं हुआ है। हाईवे पर भीषण सड़क हादसे सामने आने लगे हैं। सोमवार सुबह हुए हादसे में बिजनौर के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा घायल है। इससे कुछ दिन पहले ही हाईवे पर कार की टक्कर हुई थी। जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी वहीं, कई घायल हो गए थे ।

हादसे में इनकी गई जान

  •  30 वर्षीय ताजिम पुत्र अरमास निवासी मो. मालिवाला, जिला बिजनौर
  •  28 वर्षीय अरमास पत्नी ताजीम निवासी मो. मालिवाला, जिला बिजनौर
  •  60 वर्षीय नफीसा खातून पत्नी स्वर्गीय शाहिद, निवासी मो. कस्बान, जिला बिजनौर
  • 16 वर्षीय जुबैरिया पुत्री जमील, निवासी नजीबाबाद, जिला बिजनौर
  • 11 वर्षीय फाजिला पुत्री जाहिद, मोहल्ला मिरदागान, कोतवाली बिजनौर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *