फारेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, मंत्री बेटे की राइफल से हुई फायरिंग
BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश

फारेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, मंत्री बेटे की राइफल से हुई फायरिंग

Nov 9, 2021
Spread the love
  • लखीमपुरखीरी कांड में आरोपी है केंद्रीय गृहराज्यमंत्री का बेटा
  • आशीष मिश्रा व दोस्त के असलेह हुए थे जब्त
  • थार से चार किसानों की कुचलने से हुई थी हत्या
  • किसान मंत्री के इस्तीफे पर अड़े थे

लखीमपुरखीरी हिंसा मामले में फारेंसिंक रिपोर्ट ने भाजपा व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा की परेशानी बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस कांड के लिये जिम्मेदार माने गये मुख्य आरोपी व मंत्री बेटे आशीष मिश्रा की राइफल से फायरिंग हुई है। आशीष की राइफल भी जांच के लिये भेजी गई थी। इस फायरिंग से हालांकि किसी की मौत नहीं हुई थी लेकिन गाड़ियों पर गोलियां लगने के कारण ये असलहे जब्त कर जांच के लिये भेजे गये थे।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को, चार किसानों को एक एसयूवी थार द्वारा कुचल दिया गया था। दरअसल, डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने पहुंचे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दी गई थी। इससे चार किसानों की मौत हो गयी थी, प्रतिक्रिया स्वरूप किसानों ने भाजपा से जुड़े चार लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। किसानों ने यह आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थार में मंत्री का बेटा आशीष मौजूद था। पुलिस ने बाद में उसे वीडियो में लगाये गये आरोपों की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया था। किसान गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़े थे। अब फारेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद जाहिर तौर पर भाजपा व राज्यमंत्री अजय मिश्रा की परेशानी बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *