Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश मेरठ

कबाड़ी हाजी इकबाल की दस करोड़ की दो कोठी कुर्क

Nov 22, 2021
Spread the love
  • करोड़ों की संपत्ति का मालिक है हाजी इकबाल
  • बेहद कम समय में खड़ी कर ली  सल्तनत
  • मेरठ पुलिस के संरक्षण के बिना संभव नहीं इतना बड़ा कारोबार
  • पिछले कुछ समय से पुलिस की वक्र दृष्टि पड़ी है इस धंधे पर
  • साढ़े साती के इस दौर में सोतीगंज में अवैध धंधे हुए बंद


मेरठ। यूं तो मेरठ का हाजी इकबाल कबाड़ी है लेकिन वह करोड़ों की नामी व बेनामी संपत्ति का मालिक है। वह बेहद आलीशान कोठी में रहता है, जहां ऐश ओ आराम की सभी सुख सुविधा उपलब्ध हैं। कोई खेती नहीं, कोई अन्य कारोबार नहीं, लेकिन चोरी व लूट के वाहनों की खरीद फरोख्त व उनके अवैध कटान से हाजी इकबाल ने बेहद ही कम अवधि में अपनी करोड़ों की यह सल्तनत खड़ी कर ली है। जाहिर बात है कि पुलिस संरक्षण के बिना या हूं कहें कि मेरठ के सदर थाने की कृपा दृष्टि के बिना इतना बड़ा काला धंधा चलाना संभव नहीं था। संसद में भी सवाल उठा लेकिन कार्यवाही केवल कागजों तक ही सीमित रही लेकिन अब पिछले कुछ समय से पुलिस और प्रशासन की वक्र दृष्टि मेरठ के सोतीगंज में चल रहे लूट व चोरी के वाहनों के स्लाटर हाउस पड़ी हुई है। साढ़े साती के इस दौर में आज मेरठ पुलिस ने हाजी इकबाल की करीब दस करोड़ रुपये कीमत की दो आलीशान कोठी कुर्क कर ली। कुर्की से पूर्व बकायदा इलाके में मुनादी कराई कराई और लाउडस्पीकर से लोगों यह संदेश दिया कि बकरे की मां ने आखिर कब तक खैर मनाई, देर से ही सही लेकिन बुरे काम का नतीजा तो बुरा ही रहेगा।

(विस्तार से देखें -👇 )

हाजी इकबाल की पटेलनगर में 29 व 30 ए नंबर की कोठी है। हाजी के खिलाफ विभिन्न थानों में छह से ज्यादा अभियोग दर्ज हैं। चोरी व लूट के वाहनों के कटान की दुनिया का वह अघोषित डान माना जाता है।  इसने इस काले कारोबार से कम समय में बहुत संपत्ति अर्जित कर ली । इन सभी अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर और इसकी बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर कठोरतम कार्रवाई इस काले कारोबार को समाप्त करने के लिए की जा रही है। विरोध की आशंका को देखते ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। आज एएसपी सूरज राय ने लाउडस्पीकर से यह जानकारी इलाके के लोगों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *