BREAKING Delhi / NCR Firstbyte update राष्ट्रीय

दिल्ली में अब ऑनलाइन ले सकेंगे पानी का कनेक्शन, जल बोर्ड ने 20 सेवाओं को किया फेसलेस

Nov 23, 2021
Spread the love
  • दिल्ली जल बोर्ड ने 49 रिक्त पदों को भरने के लिए दी मंजूरी
  • जल बोर्ड की सारी सेवाएं अब फेसलेस होगी: सत्येंद्र जैन
  • जल मंत्री ने दिए एक बैकएंड पोर्टल बनाने के भी निर्देश

दिल्ली में अब लोगों को पानी और सीवर के नए कनेक्शन, पानी के टैंकर या अपने पानी के मीटर की जांच कराने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. दरअसल, परिवहन विभाग के बाद अब सरकार दिल्ली जल बोर्ड की 20 सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने जा रही है । दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पानी की बिलिंग प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही इसे और पारदर्शी बनाने के लिए जोनल राजस्व कार्यालयों की सभी सेवाओं को ऑनलाइन एम-सेवा ऐप में माइग्रेट किया जाएगा । इसके साथ-साथ जल बोर्ड की अधिकतम सेवाएं ऑनलाइन सेवा के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड ने इसके लिए 49 रिक्त पदों को भरने के लिए भी मंजूरी दे दी है. इसमें इंजीनियर से लेकर अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल है. दिल्ली जल बोर्ड ने यूपीएससी से नियुक्त किए जाने वाले असिस्टेंट इंजीनियर्स के 40 पदों को भी मंजूरी दी । जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की सारी सेवाएं अब फेसलेस होगी. उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने सभी समस्याओं के समाधान और दिल्ली जल बोर्ड की सारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पोर्टल्स का उपयोग करें. दिल्ली जल बोर्ड की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. अब ज़ोनल राजस्व कार्यालय को योजनाबद्ध तरीके से बंद कर सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी. दिल्ली जल बोर्ड उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सुविधा प्रणाली को समझाने के लिए अपने विभिन्न कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाएगी ।

दिल्ली जल बोर्ड के सभी उपभोक्ता उपरोक्त सेवाओं के लिए केवल दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट www-djb.gov.in या एमसेवा मोबाइल एप्लिकेशन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं. इसके साथ ही जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने डीजेबी के अधिकारियों को एक बैकएंड पोर्टल बनाने के निर्देश दिए, जिसमें तस्वीरों के विवरण के साथ बिलिंग हिस्ट्री, उसके साथ-साथ जेडआरओ द्वारा किए गए परिवर्तन भी इस पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. इसकी निगरानी दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी करेंगे ।

ये सेवाएं होंगी ऑनलाइन

  • नए पानी/सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन
  • अनाधिकृत पानी कनेक्शनों के लिए आवेदन
  • म्यूटेशन के लिए आवेदन
  • कनेक्शन बंद करने के लिए आवेदन
  • पुनः कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन
  • वर्षा जल संचयन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
  • डीजेबी वाटर टैंकर के लिए आवेदन
  • बोरवेल अनुमति के लिए आवेदन
  • पता सुधार के लिए आवेदन
  • पानी/सीवर बिल से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत
  • सीवर कनेक्शन एवं अन्य सेवाओं के लिए आवेदन (मौजूदा कनेक्शन धारक के लिए )
  • वर्षा जल संचयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करना
  • बिल देखें/प्रिंट करें
  • शेष राशि और अंतिम रसीद देखें
  • आवेदन की स्थिति को ट्रैक करें
  • सरकारी आवासों के संबंध में कोई बकाया न होने पर एनओसी पत्र जारी करने का अनुरोध
  • श्रेणी परिवर्तन के लिए अनुरोध
  • परीक्षण मीटर के लिए अनुरोध
  • पुराने जल कनेक्शन बदलने की अनुमति
  • वर्षा जल संचयन संरचना के संबंध में सूचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *