BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश लखनऊ

सपा रालोद का गठबंधन लगभग तय, 32 तक सीट देने को सपा तैयार,रालोद ने 50 मांगी

Nov 23, 2021
Spread the love
  • औपचारिक घोषणा अभी बाकी, बुधवार तक संभव
  • जयंत चौधरी ने लखनऊ पहुंचकर की मुलाकात
  • भावी रणनीति पर हुआ दोनों के बीच मंथन
  • यूपी में सजने लगी है राजनीतिक बिसात

उत्तर प्रदेश की चुनावी बिसात सजना शुरू हो गयी है। रालोद व सपा की नजदीकियां भी यहीं संकेत दे रही हैं। आज रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कर साफ संदेश दे दिया कि जल्द ही दोनों दलों के बीच गठबंधन होने जा रहा है। यानी आगामी विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी। सूत्रों का दावा है कि सपा की तरफ से रालोद को 30 से 32 सीटे देने की पेशकश की गई है जबकि रालोद ने पचास सीट अपने लिये मांगी हैं। कुल मिला कर गठबंधन तो तय हो गया है , बात बस सीटों की संख्या और बंटवारे पर आकर टिक गई हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए अलग अलग मुलाकात के फोटो ट्वीट किये हैं। बताया जा रहा है कि कल यानी बुधवार तक गठबंधन व सीटों की घोषणा की जा सकती है।

जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘बढ़ते कदम’।

इसके बाद अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, ”श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर..”

अखिलेश यादव कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि वह यूपी चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. समाजवादी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के संजय चौहान के साथ गठबंधन का पहले ही एलान कर चुकी है. जयंत चौधरी ने 19 नवंबर को कहा था, “इस महीने के अंत तक हम (रालोद और समाजवादी पार्टी) निर्णय लेंगे और साथ आएंगे.” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *