देहरादून के दो इलाके कंटेनमेंट घोषित, लॉकडाउन लगा, सतर्कता बढ़ाई गई
BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश देश-विदेश

देहरादून के दो इलाके कंटेनमेंट घोषित, लॉकडाउन लगा, सतर्कता बढ़ाई गई

Nov 26, 2021
Spread the love

यह खबर निश्चित रूप से परेशान करने व सतर्क करने वाली है। देश में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी भले ही हुई है लेकिन यूपी के पड़ोसी जिले देहरादून में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दो इलाकों को कंटेनमेंट घोषित करते हुए लाकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान सभी से अपने घरों में रहने व बाहर किसी भी दशा में न निकलने की हिदायत दी गई है।

इस बीच, कोरोना के नये वैरियेंट के फैलाव को रोकने के लिये भारत सरकार ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच की जाए। इन देशों में कोविड-19 के गंभीर जनस्वास्थ्य प्रभावों वाले नये वेरिएंट सामने आने की सूचना है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव अथवा सचिवों (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में, उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि संक्रमित पाये गए यात्रियों के नमूने तुरंत जांच के लिए भेजे जाएं।

अब बात अपने पड़ोसी प्रदेश व जिले की। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फिर दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिये गये हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के हवाले से कहा गया है कि जिले में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

सहस्त्रधारा रोड स्थित तिब्बती कॉलोनी में भी सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र और संक्रमित मरीजों की निगरानी कर रही है। जिला सर्विलासं अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि कुछ दिन पहले सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल स्थित जी-2, बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन में एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले थे। जिस पर इस व्यक्ति की जांच कराई गई। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई। कुछ और लोगों में कोरोना के प्राथमिक लक्षण मिलने पर उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का भी पता कराया गया। जिसके बाद उन सभी की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। जांच में छह अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद उन्हें जरूरी चिकित्सीय परामर्श देने के बाद आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।

इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है। लोगों से कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें और किसी भी व्यक्ति में बुखार, खांसी जैसे कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग या पुलिस 112 टोल फ्री नंबर पर सूचित करें।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने व जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने व बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *