किसान आंदोलन पर राहुल बोले-इस सत्याग्रह की यह आखिरी रात
भाजपा की केंद्र सरकार के बैक फुट पर आने के बाद दिल्ली के बार्डर से कल यानी 11 दिसम्बर से किसानों की विधिवत घर वापसी हो जायेगी। आज सभी बार्डर पर किसानों ने अपने बोरी बिस्तर समेटना शुरू कर दिया है। सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारे लगाये जाने पर जहां सपा सुप्रीमो ने इस पर भाजपाइयो को आड़े हाथ लिया है तो वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि इस सत्याग्रह की यह आखिरी रात है।
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर तंज भी कसा है। राहुल ने ट्वीट किया है कि इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात है…
इससे पहले किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन को स्थगित किए जाने के फैसले पर भी राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई थी। उन्होंने लिखा था ”अपना देश महान है, यहां सत्याग्रही किसान है! सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को भी याद करते हैं.” संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कहा था कि 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से किसान घर लौट जाएंगे।