बूथ जीते तो सीट जीते का मत्र देने शनिवार को मेरठ आयेंगे जेपी नड्डा
- सुभारती मेडिकल कालेज में बूथ सम्मेलन
- चौदह जिलों के बूथ अध्यक्ष लेंगे इसमें भाग
- आगामी विस चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम है यह सम्मेलन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 11 दिसम्बर को मेरठ पहुंच रहे हैं। वह यहां मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के चौदह जिलों के बूथ अध्यक्षों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की जीत का मंत्र देंगे। इन 14 जिलों में 25 हजार बूथ अध्यक्ष हैं। इस मौके पर वह बूथ जीते तो सीट जीते के नारे को भी साकार करने का जरिया बतायेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।
दरअसल, भाजपा की दृष्टि से पश्चिमी उप्र में 14 जिलों में 71 विस सीटे हैं, जिसमें वर्तमान में भाजपा के पास 51 विधायक हैं। लेकिन 2022 विस चुनावों में सपा-रालोद के गठबंधन की वजह से चुनावी लड़ाई कड़ी हो गई है। इसको देखते हुए भाजपा संगठन को नए सिरे से धार देने में जुट गई है।