सीडीएस की अंतिम यात्रा में पहुंचे राकेश टिकैत के खिलाफ भाजपाइयों ने लगाये नारे
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट के ख़िलाफ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।
इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘भाजपाइयों ने साबित किया है कि वो ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष में विश्वास नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि कहा कि ‘ये सेना का अपमान भी है और किसान का भी। शोक के समय में भाजपाइयों का ऐसा अभद्र व्यवहार देश माफ़ नहीं करेगा।’