BREAKING Firstbyte update Latest उत्तर प्रदेश

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Dec 11, 2021
Spread the love

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बलरामपुर, यूपी में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के नाम का जिक्र किये बिना उस पर कड़े कटाक्ष किये। पीएम मोदी ने कहा कि जब वह आज दिल्ली से चले तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी। कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि वह आज देश के उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनका जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारतप्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मोदी ने कहा, ‘’देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है। आज से करीब 50 साल पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था। जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी. आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद परियोजना पूरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *