अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर, हर जुल्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है…जिसे लोग शहंशाह कहते हैंं
-पीएम मोदी ने आधी रात वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बनाने का सरकार का प्रयास है। इस निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। पीएम मोदी को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते और उनका अभिवादन करने आए लोगों का हाथ हिलाते हुए देखा गया।
पीएम मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी शेयर करते हुए लिखा कि ‘अगला पड़ाव…बनारस स्टेशन। हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.’ रेलवे स्टेशन दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी वहां मौजूद थे। साथ ही स्टेशन पर मौजूद लोग, प्रधानमंत्री को दूर से ही देख रहे थे।