BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

पनामा पेपर्स लीकः ऐश्वर्या राय बच्चन को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Dec 20, 2021
Spread the love

पनामा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजा है। ऐश्वर्या राय FEMA के तहत दिए गए नोटिस पर आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। इसके लिए उन्होंने ईडी मुख्यालय को पत्र लिखा है। ईडी ने फेमा के तहत ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय बुलाया था  लेकिन ऐश्वर्या राय ने खत लिखकर ईडी को बताया है कि वह पेश नहीं हो पाएंगी। अब प्रवर्तन निदेशालय नया नोटिस जारी करेगा।

बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। इससे पता चला था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं। इसमें कुछ राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों के भी नाम थे। इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था।

मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी तक भी पहुंचा था। फिर केंद्र सरकार ने इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया था। इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था। MAG सभी नामों की जांच करके रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी SIT और केंद्र सरकार को दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *