कांग्रेस भवन में हरीश रावत समर्थकों ने की मारपीट
उत्तराखंड में कांग्रेस की गुटबाजी हावी है। हालात कांग्रेस नेताओं में मारपीट तक आ गये हैं। देहरादून कांग्रेस भवन में प्रीतम गुट और हरीश रावत समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। कांग्रेस संगठन में महामंत्री राजेंद्र शाह जब कांग्रेस भवन पहुंचे तो हरीश रावत के समर्थकों ने उनसे पूछा कि आप हरीश रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी क्यों कर रहे हैं। आरोप है कि राजेंद्र शाह ने हरीश रावत के खिलाफ फिर अभद्र टिप्पणी कर दी जिस पर वहां मारपीट हो गयी।
इस पूरे मसले पर राजेंद्र शाह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हरीश रावत को लेकर कोई गाली-गलौज नहीं की है। राजेंद्र ने कहा, आज हरीश रावत के समर्थक रितेश क्षेत्री कांग्रेस भवन पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं मारने तक की धमकी भी दे डाली। राजेन्द्र शाह ने इस मामले को केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखने की बात कही है। वहीं कांग्रेस संगठन महामंत्री मथुरा जोशी का कहना है कि मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई। दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने अनुशासनहीनता को लेकर भी कोई जवाब नहीं दिया।