राम नाम को मन में रखो, काम करते रहो, राम जपते रहो – स्वामी अभ्यानंद सरस्वती
मेरठ

राम नाम को मन में रखो, काम करते रहो, राम जपते रहो – स्वामी अभ्यानंद सरस्वती

Dec 26, 2021
Spread the love
  • राधा गोविंद मंडप में चल रही है कथा
  • एक जनवरी को होगा कथा का समापन

कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जब ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा होती है तब सत्संग की चाह होती है और उसका श्रवण होता है।

स्वामी जी ने यह बात रविवार को राधा गोविंद मंडप,मेरठ में भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने गीता मानस सप्तक के माध्यम से सभी भक्तों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि हमारे वैदिक संस्कार अगर हमारी आने वाली पीढ़ी में भी अग्रसित हैं तो ही हम वास्तव में सत्संग के प्रेमी है अन्यथा सत्संग अभी ठीक से जीवन में नही उतरा है।

आज मुख्य यजमान मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता अग्रवाल द्वारा पूज्य गुरुदेव का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंत में आरती और प्रसाद के साथ कथा संपन्न हुई। इस अवसर पर मीना अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल,आर के प्रसाद, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कथा का अयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक 1जनवरी तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *