यूपी में कब कहां होंगे चुनाव, एक नजर में देखें
- मुख्य चुनाव आयुक्त ने की चुनाव तिथियोंं की घोषणा
- दस फरवरी से शुरू होकर सात मार्च तक चलेंगे चरण
- सभी पांच राज्यों में आज से आचार संहिता लागू
- पंद्रह जनवरी तक कोविड के चलते चुनावी सभा, रैली, पदयात्रा पर रोक
चुनाव आयोग ने आज चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी है। दस फरवरी से शुरू होने वाले वोटिंग के सात चरण सात मार्च को संपन्न होंगे। आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने इन तारीखों का ऐलान कर दिया। दस मार्च को वोटों की गिनती के साथ ही नतीजों की घोषणा भी कर दी जायेगी।
पहला चरण-10 फरवरी
यूपी में पहले चरण के लिए14 जनवरी को पहला नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं तो 10 फरवरी को वोटिंग होगी। यहां होगा पहले चरण का चुनाव। कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, और बाह।
दूसरा चरण- 14 फरवरी
यूपी में 21 जनवरी को दूसरे फेज के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 28 जनवरी तक नामांकन कराया जा सकता है। 14 फरवरी को वोटिंग होगी। यहां होगा दूसरे चरण का चुनाव। बेहट, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर-मनिहरण, गंगोह, नाजिबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर. बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूलर, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरुआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनेरा, नौगाव सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथारी चैनपुर, ओनला, कतरा. जलालबादतिहार, पोवायण, शाहजहांपुर, ददरौल।
तीसरा चरण- 59 सीट
25 जनवरी को नोटिफिकेशन
1 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
20 फरवरी को मतदान इन सोलह जिलों कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में होगा।
चौथा चरण- 60 सीट। यहां 27 जनवरी को नोटिफिकेशन होगा जबकि 3 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन। 23 फ़रवरी को नौ जिले- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में मतदान होगा।
5वां चरण- 60 सीट। यहां 1 फ़रवरी को नोटिफिकेशन होगा जबकि 8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन। 27 फ़रवरी को मतदान इन ग्यारह जिलों श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज में मतदान होगा।
छठा चरण-3 मार्च
छटे फेज के लिए 4 फरवरी को नोटिफेकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी है और 3 मार्च को मतदान होगा। इन जिलों में तीन मार्च को चुनाव होगा। कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (एससी), बरहाजो, बेलथरा रोड (एससी), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया।
सातवें और अंतिम फेज 7 मार्च। इस चरण के लिये 10 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 7 मार्च को अतरौलिया, गोपालपुर, सागरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (एससी), मेहनगर (एससी), मधुबनी, घोसी, मुहम्मदाबाद-
गोहना (एससी), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगड़ा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी), मरियाहु, जाफराबाद, केराकत (एससी), जखानियां (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, ज़हूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीह, सैयदराज, चकिया (एससी), पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी छावनी।सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (एससी), छनबे (एससी), मिर्जापुर, मझवानी, चुनारी, मरिहान, घोरावाली , रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी), दुद्धी (एसटी) मतदान होगा।