सपा ने खोला चार बड़े अफसरों के खिलाफ मोर्चा, कहा इनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं
यूपी में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते व आचार संहिता लगते ही समाजवादी पार्टी ने पुलिस व शासन के चार बड़े अफसरों को हटाने की मांग कर दी है। इन अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सपा ने कहा है कि इन लोगों के पदों पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। जिन अफसरों के खिलाफ सपा ने यह ऐलान किया है उनमें सीएम योगी के बेहद करीबी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ ठाकुर शामिल हैं।
यह मांग करते हुए समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र में सपा ने इन सभी अफसरों पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है। पत्र में लिखा गया है कि इन अधिकारियों के रहते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं, इसलिए इन अफसरों को इनके पदों ने हटा दिया जाए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पिछले कुछ महीनों में कई बार पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को घेर चुके हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि अगर प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराया होता तो भाजपा उतनी सीटें नहीं जीत पाती।